95 की भगवानी देवी ने इंडियाज गॉट टैलेंट पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, उड़ाए सबके होश

8 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर 95 साल की भगवानी देवी ने नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

महिला ने बनाया रिकॉर्ड

भगवानी देवी ने शो के मंच पर अपने जबरदस्त टैलेंट का प्रदर्शन कर दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही एक वर्ल्ड नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इसी के साथ 95 साल की भगवानी देवी ने Oldest Competitive Shot Putter के रूप में अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है.

भगवानी देवी ने अपने पोते से ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी. अपने स्ट्रगल के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं बचपन में कबड्डी और दूसरे खेल गांव में खेला करती थी. लेकिन जल्दी शादी होने और परिवार में पैसों की दिक्कत के चलते कभी प्रोफेशनल तौर पर ये नहीं कर पाई.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने 2021 में अपना पहला शॉट-पुट फेंका तो मुझे महसूस हुआ कि ये मैं कर सकती हूं. तभी से मैं अपने देश के लिए मेडल ला रही हूं. मैंने स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स खेले हैं.'

भगवानी कहती हैं कि उनकी प्रेरणा उनका पोता विकास डगर है. विकास ने 24 इंटरनेशनल और 17 नेशनल मेडल जीते हैं. उसकी मेहनत की वजह से भगवानी आज इस मुकाम तक पहुंची हैं.

अपने रिकॉर्ड बनाने पर भगवानी देवी ने कहा कि अगर इंसान मेहनत करे तो सफल जरूर होता है. इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर उन्होंने जज शिल्पा शेट्टी के साथ डांस भी किया था.