19  साल बाद पति से अलग होने पर टूट गई थीं 'अंगूरी भाभी', बेटी ने यूं संभाला, बनी ताकत

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 मई 2023

फेमस शो 'भाभी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

बेटी में मिला एक्ट्रेस को सपोर्ट

शादी के करीब 19 साल बाद एक्ट्रेस का पति संग रिश्ता टूट गया है. दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. 

पति से अलग होने के बाद शुभांगी अत्रे का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम उनकी 18 साल की बेटी बनी, जो हर अच्छे-बुरे समय में उनके साथ रहती है.

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 42 साल की शुभांगी अत्रे ने बेटी संग अपने खास रिश्ते पर बात की. 

ईटाइम्स से बात करते हुए शुभांगी ने कहा- मैं जब अपने पति से अलग होने के मुश्किल दौर से गुजर रही थी, तब आशि ही मेरी सबसे बड़ी ताकत थी.

'उसने हम दोनों को सपोर्ट किया और समझा कि हमें इस शादी को क्यों तोड़ना पड़ा. अभी भी वो हफ्ते में 1 बार अपने पापा से मिलती है.'

शुभांगी अत्रे ने कहा कि उनकी 18 साल की बेटी उनकी बेस्ट फ्रेंड है. उन दोनों को साथ में शॉपिंग, ट्रैवलिंग और मस्ती करना काफी पसंद है.

एक्ट्रेस के टूटे रिश्ते की बात करें तो उन्होंने पीयूष से साल 2013 में शादी रचाई थी. लेकिन शादीशुदा जिंदगी के कई सालों बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.

एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनका रिश्ता चल नहीं सका.