'नहीं भूल सकती...' Ex हसबैंड की मौत से टूटी एक्ट्रेस, बोली- बहुत मुश्किल है...

23 May 2024

Credit: Credit Name

'भाबी जी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इन दिनों लाइफ के मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने Ex हसबैंड पियूष पूरे को खो दिया.

Ex हसबैंड पर बोलीं शुभांगी अत्रे

पियूष पूरे के निधन के बाद वो मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्स हसबैंड को याद किया.

एक्ट्रेस ने कहा कि 'ये कठिन है. मुझे हर दो-तीन दिन में एंजाइटी हो रही है. बेशक ये सब होता है. लेकिन आप जानते हैं कि 17-18 साल के लंबे रिश्ते  को यूं नहीं भूला सकते.'

'अच्छी यादें भी वापस आती हैं, सभी तरह की यादें याद आती हैं. लेकिन फिर ऐसा होता है कि आपको इससे निपटना होता है. क्योंकि ये जीवन चलता रहता है.' 

'अच्छे-बुरे दिन आएंगे, लेकिन आपको हर चीज को फेस करना होगा.' शुभांगी और पियूष ने 2003 में शादी की थी. 2005 में उन्होंने बेटी का वेलकम किया.

वहीं इस साल फरवरी में दोनों का तलाक फाइनल हुआ. इससे पहले शुभांगी ने बताया था कि उनके एक्स हसबैंड को नशे की लत थी.

डॉक्टर्स ने पहले ही कह दिया था कि अगर उन्होंने लाइफस्टाइल चेंज नहीं की, तो उनकी जान जा सकती है. पर उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये सब इतनी जल्दी होगा.