10 July 2025
Credit: Credit Name
'भाबीजी घर पर हैं' फेम शुभांगी अत्रे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस साल अप्रैल में उनके एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया.
Credit: Shubhangi Atre Instagram
इसी साल फरवरी में दोनों तलाक लेकर अलग हुए थे, लेकिन तलाक के बाद भी एक्ट्रेस एक्स हसबैंड को आर्थिक रूप से मदद कर रही थीं.
Credit: Shubhangi Atre Instagram
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में उन्होंने अपने रिश्ते की कुछ अनसुनी बातें शेयर की हैं. उन्होंने कहा- मैंने 20 साल की उम्र में पीयूष से शादी की थी. 21 साल की उम्र में मां बन गई थी.
Credit: Shubhangi Atre Instagram
'घरवाले मेरी शादी किसी और से कराना चाहते थे. लेकिन मैं अनजान शख्स के साथ जिंदगी नहीं बिताना चाहती थी. इसलिए मैंने पीयूष को चुना.'
Credit: Shubhangi Atre Instagram
'शादी के 7 दिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे काम करना पड़ेगा. क्योंंकि हमारे पास पैसों की कमी थी. मैंने इंटरव्यू देने शुरू किए. मैंने लेजर कॉस्मेटिक सेंटर में नौकरी के लिए एप्लॉई किया.'
Credit: Shubhangi Atre Instagram
'पीयूष मार्केटिंग और सेल्स का काम करते थे.' शुभांगी ने कहा कि उन्हें कभी जल्दी शादी करने का पछतावा नहीं हुआ. सालों की मेहनत के बाद वो आज शोहरत भरी जिंदगी जी रही हैं.
Credit: Shubhangi Atre Instagram
शुभांगी का कहना है कि उनके एक्स हसबैंड की डेथ शराब की लत के कारण हुई. उन्होंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन, वो नहीं समझे. अंत में वही हुआ, जिसका उन्हें डर था.
Credit: Shubhangi Atre Instagram