12 June 2025
Credit: Instagram
'भाभी जी घर पर हैं' फेम शुभांगी अत्रे के लिए ये साल काफी दुखद रहा. फरवरी में उनका तलाक हुआ और अप्रैल में उनके एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया.
विरल भयानी संग बातचीत में उन्होंने हसबैंड के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं यही कहूंगी कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. मुझे लगता है कि यह नशे की लत के कारण हुआ है.'
'डॉक्टरों ने बहुत पहले ही बोल दिया था कि अगर वो अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव नहीं करेंगे, तो ये हो सकता है.'
'मुझे पता था कि ये होने वाला है, लेकिन ये सब इतनी जल्दी हो जाएगा, मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था.'
एक्ट्रेस बीच इंटरव्यू में ही इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू आ जाते हैं. रोते हुए शुभांगी का गला भर आता है. वो कहती हैं कि 'मैं उन्हें सभी अच्छी चीजों के लिए याद रखना चाहती हूं.'
'मैं उनसे प्यार करती थी और शायद मैं इस बात को कभी नहीं भूल पाऊंगी. अच्छी यादों में मैं पीयूष को याद रखना चाहती हूं. मैं आज भी यही बोलती हूं कि आशी को आशीर्वाद देते रहना.'
'हम दोनों को गाईड करते रहना और बस इतना ही.' शुभांगी और पीयूष की शादी 2003 में हुई थी. शादी के 19 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और अब हमेशा के लिए जुदा हो गए.