20 April, 2023 Photos: Instagram

कहां है टीवी की 'गोरी मैम'? विभूति नारायण नहीं ये हैं रियल पति, इतना बड़ा है बेटा 

सौम्या टंडन की फैमिली

टीवी शो 'भाबीजी घर पर है' की सौम्या टंडन को भूले तो नहीं? माना कि उन्होंने कॉमेडी शो छोड़ दिया है, मगर फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं.

इस शो में सौम्या को गोरी मैम का टैग मिला. उनकी आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) संग केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. 

पर क्या आप उनके रियल लाइफ लव यानी पति के बारे में जानते हैं? करोड़ों दिलों की धड़कन सौम्या के दिल में उनके पति सौरभ देवेंद्र सिंह बसते हैं.

2016 में उनकी शादी हुई थी. 10 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. पेशे से सौरभ बैंकर हैं. 

ग्रैंड वेडिंग के 2 साल बाद सौम्या मां बनीं. उन्हें एक बेटा हुआ. जो कि अब 5 साल का हो चुका है.

सौम्या अपने पति और बच्चे से बेहद प्यार करती हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर करती हैं. 

एक्ट्रेस की पति संग केमिस्ट्री पसंद की जाती है. उनके पति कम ही मीडिया के सामने आते हैं. कपल प्राइवेट रहना पसंद करता है.

एक्ट्रेस टीवी का बड़ा नाम हैं. जब वी मेट और वेलकम टू पंजाब मूवी में दिखी हैं. सौम्या ने कई रियलिटी शोज को होस्ट किया है.

2020 अगस्त में उन्होंने शो 'भाबीजी घर पर है' छोड़ दिया था. इसके बाद से वे किसी शो में नजर नहीं आई हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार करते हैं.