15 JULY 2025
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को 'भाबीजी घर पर हैं' से तगड़ी पहचान मिली है. 'अंगूरी भाभी' के किरदार से उन्होंने फैंस के दिलों पर तगड़ी छाप छोड़ी है.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
प्रोफेशनल लाइफ में शुभांगी अत्रे काफी अच्छा कर रही हैं. मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में शुभांगी ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले. एक्ट्रेस बोलीं- मेरी शादी काफी जल्दी हो गई थी. शादी करना मेरा सपना नहीं था, लेकिन सिचुएशन ऐसी हो गई थी.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
'मेरी शादी लव मैरिज थी. शादी के बाद मैं मां बन गई. लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि ये सब भगवान का प्लान था.'
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
'मैं शुक्रगुजार महसूस करती हूं, क्योंकि आज मैं लाइफ में सेटल हूं. मेरी बेटी आशी विदेश में पढ़ाई कर रही है.'
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
'कई बार हम बहुत कुछ प्लान कर लेते हैं. लेकिन चीजें काम नहीं करती हैं. लेकिन जब आप भगवान के दिखाए रास्ते पर चलते हो तो चीजें खुद ही वर्क करने लगती हैं.'
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
बता दें कि कुछ महीने पहले अप्रैल में शुभांगी के पति पीयूष पूरे का निधन हो गया था. पति के निधन से पहले ही शुभांगी उनसे अलग हो चुकी थीं.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
शुभांगी के एक्स हसबैंड को शराब की लत थी. इस बारे में एक्ट्रेस बोलीं- मैंने अपना दिमाग, बॉडी, दिल और आत्मा उनकी मदद करने में लगा दी थी. हम 17 साल तक साथ थे. लेकिन मुझे एहसास ही नहीं था कि उनकी लत कितनी सीरियस हो चुकी है.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
'मैं कई घंटों तक काम के चलते बाहर रहती थी. घर लौटने पर मेरी बेटी आशी मुझे बताती थी- पापा नशे में हैं. तब मुझे इस बारे में पता चला था.'
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
वहीं, एक्स हसबैंड के बारे में बात करते हुए शुभांगी ने कहा- मुझे जिंदगी या पीयूष से कोई शिकायत नहीं है. मैं उन्हें सिर्फ अच्छे कारणों से याद करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे आशी दी है, जो मेरी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट है.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
शुभांगी ने बताया कि जब 'भाबीजी घर पर हैं' उन्हें ऑफर हुआ था, तब वो आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस बोलीं- मैं किसी को रिप्लेस नहीं करना चाहती थी. लेकिन उस वक्त मुझे काम की जरूरत थी.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
'मेरे ऊपर जिम्मेदारियां थीं. मैंने ब्रेक लिया था. मैं सिलेक्टिव काम कर रही थी. लेकिन 'भाबीजी घर पर हैं' अच्छा शो था, मुझे पता था कि इससे मुझे स्टेबिलिटी मिलेगी.'
Photo: Instagram @shubhangiaofficial