मशहूर शो 'भाभी जी घर हैं' दर्शकों का फेवरेट है. मगर ये शो कई बार हेटर्स के निशाने पर रहा है.
कॉमेडी शो को एक खास वर्ग ने अश्लील, एडल्ट ह्यूमर कहा. इन आरोपों पर अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने रिएक्ट किया है.
इंडियन एक्सप्रेस को एक्ट्रेस ने बताया कि शो में कुछ डबल मीनिंग जोक्स होते हैं. लेकिन कभी अश्लीलता फैलाने की कोशिश नहीं की.
उन्होंने कहा- मैं भी ये शो फैमिली के साथ देखती हूं. हम इसका भरोसा देते हैं कभी वल्गैरिटी नहीं फैलाई गई.
''हां कभी कभी हेल्दी फ्लर्टिंग होती है. इतना तो एक कॉमेडी शो के लिए अलाउड होना चाहिए.''
शुभांगी ने बताया कि उनके अंगूरी भाभी का रोल निभाने पर पापा काफी एक्साइटेड रहते हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि कोविड के दौरान डॉक्टर्स मरीजों को उनका शो देखने को कहते हैं. उनके लिए ये स्ट्रेसबस्टर है.
पिछले दिनों शुभांगी अत्रे ने पति से अलग होने का खुलासा किया. इस न्यूज से फैंस को झटका लगा.
एक्ट्रेस से पूछा गया कि पर्सनल लाइफ में तनाव के बावजूद कॉमेडी शो कैसे करती हैं? जवाब में उन्होंने कहा- कलाकार हूं.
''मेरी जिम्मेदारी है काम करना. सेट पर मैं पर्सनल लाइफ को नहीं लाती हूं. मैं प्राइवेट पर्सन हूं.''