फोटोज- इंस्टाग्राम
मुबारक हो! ‘भाबीजी घर पर हैं’ की ‘अनीता भाभी’ यानी विदिशा श्रीवास्तव मां बन गई हैं. शादी के पांच साल बाद उनके घर नन्ही राजकुमारी आई है.
सावन के पावन महीने में उनका घर नन्ही सी गुड़िया की किलकारियों से गूंज उठा है. एक्ट्रेस की डिलीवरी 11 जुलाई को हुई है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने 1 जुलाई से शो की शूटिंग बंद कर दी थी. यानी डिलीवरी के आखिरी दिनों तक वो काम करती रहीं.
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे 18 घंटे तक भयंकर लेबर पेन हुआ. मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई. पर जैसे ही मैंने अपनी बेटी को देखा सारा दर्द गायब हो गया.
विदिशा ने कहा कि 'बेटी को अपनी नजरों के सामने देखना और महसूस करना किसी मैजिकल मोमेंट से कम नहीं था.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी सोच लिया है. उन्होंने कहा- हमने अपनी बेटी का नाम आदया रखा है, जो मां दुर्गा का नाम है.
आदया का मतलब शक्ति है. इसका दूसरा अर्थ भगवान शिव से भी जुड़ा हुआ है. शो को लेकर उन्होंने कहा कि अभी वो बेटी के साथ वक्त बिताना चाहती हैं.
वो कहती हैं- मैं अगले एक-डेढ़ महीने तक बेटी के साथ हूं. आगे देखा जाएगा कि कैसे काम होगा. फिलहाल मैं रेगुलर काम नहीं कर सकूंगी, लेकिन जरूरत होने पर सेट पर पहुंच जाऊंगी.
विदिशा ने 2018 में सायक पॉल संग बनारस में सीक्रेट शादी की थी. कपल को बेटी के जन्म की ढेर सारी बधाई.