बच्चा प्लान नहीं कर रही 'भाबीजी घर पर है' एक्ट्रेस, कराए एग्स फ्रीज, बोली- मेरी बॉडी...

7 Feb 2024

फोटो- नेहा पेंडसे

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर है' में 'अनीता भाभी' का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हुईं नेहा पेंडसे ने एग्स फ्रीजिंग पर खुलकर बात की. 

नेहा ने की एग्स फ्रीजिंग पर बात

नेहा ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा कि कई परिवार आज भी ऐसे हैं जो देर से मां बनने की प्रक्रिया को अपनाते हैं. सपोर्ट करते हैं. 

"दूसरी ओर हमारे समाज में कई औरतों ऐसी हैं, जिनसे मां बनने के बारे में नहीं पूछा जाता. मदरहुड की चीजें बस उनपर थोप दी जाती हैं. पर मेरे परिवार में ऐसा नहीं. मेरा परिवार देर से मां बनने की प्रक्रिया को सपोर्ट करता है."

"अगर आप रुक सकते हैं. तो आप एग्स फ्रीजिंग की प्रक्रिया को अपना सकते हैं. एग्स फ्रीजिंग इतना महंगा नहीं है. पर फिर भी आपको फाइनेंशियली अच्छा रहना होता है."

"जब भी आप 28-30 साल के हों, आप अपने एग्स फ्रीज करके रख दें. ये मेरे से गलती हो गई कि बहुत ही हाल ही में एग्स फ्रीज कराए. कब मां बनना है, करियर बनाना है, ये हम सभी महिलाएं एग्स फ्रीज करवाकर आराम से तय कर सकते हैं."

"जब मैं अपने 30s में थी तो कहती थी मुझे मां बनना है. क्यों, क्योंकि उम्र हो गई. लेकिन तब तक मेरी शादी नहीं हुई थी. अगर कोई होता मेरे जीवन में तो मैं मां बन जाती. फिर शायद पछताती."

"अभी भी मुझे ये फीलिंग नहीं आई कि मैं मां बनूं. कभी-कभी लगता है, लेकिन पूरी तरह नहीं. बच्चे पर मैं ध्यान नहीं दे पाऊंगी. बच्चा प्लानिंग करने को लेकर मैं कॉन्फिडेंट अभी नहीं हूं. करियर पर ध्यान देना चाहती हूं."

"पर हां, मैं ये भी जानती हूं कि मेरी बॉडी बदल रही है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है. मेरा बायोलॉजिकल क्लॉक बदल रहा है और उसके साथ मेरी बॉडी कई बार लड़ाई कर रही होती है. इसलिए मैंने एग्स फ्रीज करवा दिए. जब भी मुझे लगेगा, बच्चा प्लान कर लूंगी."