एक्टर दीपेश भान ने 'भाभी जी घर पर है' शो में मलखान का रोल निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था. 22 जुलाई 2022 में ब्रेन हैमरेज के कारण उनका निधन हो गया था.
दीपेश की मौत ने उनके चाहने वालों को बड़ा झटका दिया, जिससे शायद ही आज तक कोई उभर पाया है. उनकी वाइफ नेहा भान भी जिंदगी जीने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में नेहा बताती हैं- मैं डिप्रेशन से लड़ रही हूं. जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया जब समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है.
'मेरा डेढ़ साल का बेटा हर रोज पापा के बारे में पूछता रहता है. समझ नहीं आता कि उसके सवालों का क्या जवाब दूं. '
नेहा कहती हैं- जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. इसलिए आज जो हमारे पास है उसे खुलकर जीना चाहिए. कल पता नहीं क्या होगा.
'पति की मौत के बाद मैंने अपने बेटे का चेहरा देखा. आगे बढ़ने का फैसला किया.'
दीपेश भान की मौत के बाद नेहा ने मेकअप और हेयर आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया है.
नेहा एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की हेल्प कर रही हैं और उससे कमाए हुए पैसों से अपना घर चला रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक इवेंट से पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.
दीपेश और नेहा की अरेंज मैरिज हुई थी. 2021 में दोनों एक बेटे के पेरेंट बने. दीपेश अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो रही थी. तभी उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.