9 March 2023 PC: Instagram

19 साल बाद टूटी 'अंगूरी भाभी' की शादी, पति से हुईं अलग, 18 साल की बेटी की हैं मां

शुभांगी अत्रे की शादी में दरार

टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाकर शुभांगी अत्रे घर-घर में फेसम हो गईं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टीवी पर सीधी-सादी अंगूरी भाभी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है. लेकिन एक्ट्रेस की रियल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है. 

शुभांगी अत्रे की शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई है. एक्ट्रेस अपने पति से पिछले एक साल से अलग रह रही हैं. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभांगी अंत्रे ने पीयूष पुरे से साल 2003 में शादी रचाई थी. शादी के बाद शुभांगी के घर बेटी ने जन्म लिया था. 

टीवी की अंगूरी भाभी ने ईटाइम्स संग बातचीत में अपनी शादी में आई दरार को कंफर्म किया है. शुभांगी ने कहा- करीब एक साल से हम लोग साथ नहीं रह रहे हैं. 

'पीयूष और मैंने हमारी शादी बचाने की कोशिश की. भरोसा, म्यूचुअल रिस्पेक्ट, फ्रेंडशिप एक स्ट्रॉन्ग मैरिज की फाउंडेशन होती है.'

'लेकिन फिर हमें एहसास हुआ कि हम अपने बीच की दूरियों को कम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए हमने एक दूसरे को स्पेस देकर अपनी जिंदगियों पर फोकस करने का फैसला लिया.'

'शुभांगी ने आगे कहा- ये मेरे लिए मुश्किल है. मेरा परिवार मेरे लिए सबसे जरूरी है. हम चाहते हैं कि हमारी फैमिली एक साथ रहे, लेकिन कुछ चीजें ठीक नहीं हो पातीं. '

'जब कई सालों का रिश्ता टूटता है, तो ये आप पर इमोशनली और मेंटली बुरा असर डालता है. मुझपर भी असर हुआ, लेकिन हमें ये स्टेप लेना पड़ा. '

शुभांगी और उनके पति अपनी 18 साल की बेटी के लिए एक दूसरे संग अच्छा रिलेशन मेंटेन करेंगे. 

शुभांगी ने कहा-वो अपने पिता और मां दोनों का प्यार डिजर्व करती है. पीयूष संडे को उससे मिलने आते हैं. मैं नहीं चाहती कि वो अपने पिता के प्यार से वंचित रहे.