31 Mar 2024
Credit: Instagram
'भाबीजी घर पर हैं' शो में 'अंगूरी भाभी' बनकर शुभांगी अत्रे घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
शुभांगी ने 2003 में इंदौर में डिजिटल मार्केटिंग में कार्यरत पीयूष से शादी की थी. दो साल बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया.
शादी के 19 साल बाद जब उन्होंने पति से अलग होने का ऐलान किया, तो सभी हैरान थे. फैंस जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो वो अचानक पति से अलग हो गईं.
ये भी कहा जा रहा था कि ससुराल वाले उन्हें एक्टिंग छोड़ने का प्रेशर दे रहे थे. Telly TalkIndia को दिये इंटरव्यू में उन्होंने टूटी हुई शादी पर बात की.
ये भी बताया कि ससुराल में उन्हें कोई परेशानी नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा कि 'लॉकडाउन के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मैं और पीयूष काफी अलग लोग हैं. हमने चीजें ठीक करने की कोशिश की.'
'पर कुछ भी ठीक नहीं हो रहा था. मेरा मानना है कि किसी रिश्ते को खराब मोड़ पर छोड़ने से अच्छा है कि उसे समय रहते खत्म कर दिया जाए. मैंने भी वही किया.'
'अब मैं खुद को समय दे रही हूं. शादीशुदा लाइफ में जो चीजें नहीं कर पा रही थी. वो अब कर रही हूं. सच कहूं, तो लाइफ में बहुत शांती और सुकून है. ये सुकून में मैं सालों से ढूंढ़ रही थी.'
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन पर दूसरी शादी करने का प्रेशर है, तो उन्होंने कहा- नहीं. मैं अभी किसी रिलेशन में नहीं हूं. ना ही घरवालों की ओर से दूसरी शादी का प्रेशर है.
'मैं खुद के साथ वक्त बिताना चाहती हूं. मुझे दोबारा शादी नहीं करनी है. अभी तो बिल्कुल नहीं. ना ही मुझे किसी ने प्रपोज किया है और ना ही मैं किसी के प्यार में हूं.'
शुभांगी कहती हैं कि उनकी बेटी उनकी दोस्त की तरह है. वो एक्टिंग से दूर नासा में अपना करियर बनाना चाहती है. पति से अलग होने के बाद शुभांगी भी करियर और खुद को समय दे रही हैं.