टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर है' की शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया पर अक्सर ही फैन्स का मनोरंजन करती नजर आती हैं.
इस बार शुभांगी ने एक बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शुभांगी के हाथ में एक बड़ी सी हरी मिर्ची है.
इसे लेकर शुभांगी फैन्स से पूछ रही हैं कि तुमको पता है मिर्ची मुंह के अलावा कहां लगती है?
खुद शुभांगी ही इसका जवाब देते हुए कहती हैं, 'पौधे में, वहां भी लगती है जहां तुम सोच रहे हो.'
बस शुभांगी का इतना कह देने से ही फैन्स की हंसी छूट जाती है.
सोशल मीडिया पर 'अंगूरी भाभी' का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
फैन्स शुभांगी से कह रहे हैं कि दीदी, इस तरह के वीडियोज आप लाती कहां से हो?
कितने लोग तो इस वीडियो को रिपीट कर- करके देख रहे हैं.
वैसे हमें भी शुभांगी के इस वीडियो को देखकर काफी हंसी आई.