11 March, 2023 Photos: Instagram

'अंगूरी भाभी' के सास-ससुर को थी बहू की एक्टिंग से दिक्कत! 19 साल बाद टूटी शादी, क्या है वजह?

क्यों टूटी शुभांगी की शादी?

अंगूरी भाभी बनकर लाइमलाइट में आईं शुभांगी अत्रे अपनी टूटती शादी को लेकर चर्चा में हैं.

शुभांगी अत्रे की 19 साल पुरानी शादी टूट गई है. वे पति से तलाक लेने वाली हैं. पिछले 4 साल से दोनों की शादी तनाव में थी.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभांगी लंबे समय से शादी में दिक्कतें फेस कर रही थीं.

एक्ट्रेस के सास-ससुर उनके शोबिज इंडस्ट्री में काम करने से खुश नहीं थे. पिछले 4 साल से चीजें ठीक नहीं थीं.

शुभांगी 1 साल से पति से अलग रह रही हैं. हालांकि दोनों बेटी की मिलकर परवरिश करेंगे. बेटी पर अलगाव का असर नहीं होने देंगे.

शुभांगी अत्रे ने बताया था, वे और उनके पति पीयूष पुरी आपसी मतभेद को काफी कोशिशों के बाद भी सुलझा नहीं पाए थे.

इसलिए उन्होंने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी-अपनी लाइफ, करियर पर ध्यान देने का फैसला किया.

शुभांगी और पीयूष को अलग होता देख फैंस दुखी हैं. पत्नी के लिए अपने करियर को भुलाने वाले पीयूष के प्यार की कभी मिसाल पेश की जाती थी.

पीयूष ने शुभांगी के एक्टिंग करियर को माइलेज देने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी. वे घर पर बेटी को संभालते थे.

पीयूष और शुभांगी की बेटी 18 साल की है. बेटी का नाम आशी है. शुभांगी ने कहा कि वे बेटी को पिता के प्यार से वंचित नहीं रखेंगी.