13 Jun 2024
Credit: Instagam
'भाबी जी घर पर हैं' की गोरी मेम यानी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव ने 11 महीने पहले बेबी गर्ल को जन्म दिया था.
मां बनने के बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मदरहुड पर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि बेटी के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है.
एक्ट्रेस ने कहा- शादीशुदा होने के साथ मैं एक मां भी हूं. मैं बेटी को सेट पर लेकर आती हूं और महीने में 20-25 दिन काम कर रही हूं. शादी और बच्चा होने के बाद करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.
'दर्शक आज भी मुझे पहले की तरह प्यार दे रहे हैं.' आगे उन्होंने कहा कि 'लोग अब बदलाव को स्वीकार करने लगे हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने जब फोटोशूट कराया, तो बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.'
'मैं अपने अंदर आ रहे बदलावों को अपना रही थी. लेकिन कुछ लोगों ने मुझे बेबी बंप दिखाने के लिए ट्रोल किया. पर मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है.'
प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा- शुरुआती महीनों के दौरान मुझे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. पर इस समय मुझे सेट पर बहुत सपोर्ट किया गया.
'मेरे शरीर में हार्मोनल बदलाव और मूड में बदलाव के कारण मैं अपने कमरे में अकेले बैठना पसंद करती थी.' डिलीवरी एक्सपीरियंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा- डिलीवरी बहुत दर्दनाक थी.
'मैं नॉर्मल डिलीवरी चाहती थी. इसके लिए मैं 21 घंटे तक लेबर पेन से गुजरी. उस पल मैं बिल्कुल सुन्न हो गई थी. मेरी बेटी जब मुझे मिली, तो मैं बहुत दर्द में थी.'
'इसलिए उस को पल को अच्छे से नहीं जी पाई. सच कहूं तो एक मां की जिम्मेदारी कोई नहीं निभा सकता. बच्चे को समय पर फीड कराना, उसकी केयर करना. ये सब कोई नहीं कर सकता.'
विदिशा ने 2018 में सायक पॉल संग बनारस में सीक्रेट शादी की थी. शादी के पांच साल बाद पिछले साल जुलाई में कपल ने अपनी राजकुमारी का वेलकम किया.