Kapil Sharma
16 Feb, 2023 Photos: Instagram
aajtak logo


19 साल बाद पति से अलग हुईं 'अंगूरी भाभी', एक्ट्रेस के लिए कितना मुश्किल था फैसला?

Hetal Yadav

टूटी शादी पर एक्ट्रेस ने क्या कहा?

हाल ही में 'भाभी जी घर पर है' की 'अंगूरी भाभी' यानी शुभांगी अत्रे ने फैंस संग एक शॉकिंग खबर शेयर की.

Kajal Raghwani

एक्ट्रेस शादी के 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरे से अलग हो गई हैं. दोनों एक साल से साथ नहीं रह रहे हैं. 

Kapil Sharma

शुभांगी और पीयूष की एक 18 साल की बेटी भी है. इसलिए दोनों के लिए ये फैसला आसान नहीं रहा होगा. 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने अपनी शादी और उसमें आई दिक्कतों पर बात की. 

एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि उन्होंने पति से अलगाव का ऐलान किया, तो क्या उन्हें इस बात का डर नहीं लगा कि इससे उनके काम पर फर्क पड़ेगा. 

शुभांगी अत्रे ने कॉन्फिडेंस होकर इस बात का जवाब दिया और कहा, फिलहाल मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रही हैं. 

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कैमरे के सामने अपनी निजी परेशानियों को भुलाकर कैरेक्टर में आना ना आसान है और ना ही मुश्किल. 

शुभांगी बताती हैं, जब मैं अंगूरी भाभी के गेटअप में होती हूं, तो सब कुछ भूल जाती हूं. मैं अंगूरी भाभी हूं और मेरा दिमाग उसी तरह काम करता है.

एक्ट्रेस का कहना है जब वो इंडस्ट्री में नई थीं, तो उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने में काफी परेशानियां हुईं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बैलेंस बनाना सीख लिया.