करियर के पीक पर छोड़ा हिट शो, परिवार संग तोड़ा नाता, विवादों में फंस चुकी हैं 'अंगूरी भाभी'

10 May 2024

Credit: Social Media

टीवी की 'अंगूरी भाभी' उर्फ शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि बहुत खास है.

विवादों से घिरी है शिल्पा की लाइफ

शिल्पा शिंदे को लेकर खबरें हैं कि वो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में शामिल होने जा रही हैं. Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में शिल्पा शिंदे की एंट्री कंफर्म हो चुकी है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी इस खबर को आफिशियल नहीं किया है.

शिल्पा शिंदे इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनका करियर विवादों से घिरा हुआ है. 

करियर के पीक पर उन्होंने अपना सबसे बड़ा शो 'भाभी जी घर पर हैं' छोड़ दिया था. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी. 'अंगूरी भाभी' के किरदार में उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला. 

लेकिन शो के प्रोड्यूसर्स संग लड़ाई के बाद शिल्पा शिंदे ने अपना सुपरहिट शो छोड़ दिया था. उन्होंने मेकर्स पर उन्हें मेंटली टॉर्चर करने के भी आरोप लगाए थे. 

पर क्या आप जानते हैं कि 'भाभी जी घर पर हैं' जैसे बड़े शो को छोड़ने पर शिल्पा के उनके परिवार संग भी रिश्ते बिगड़ गए थे. शिल्पा ने 'झलक दिखला जा 10' में बताया था कि परिवार उनके शो छोड़ने के खिलाफ था. 

एक्ट्रेस का कहना था कि परिवार के लोग उनकी बेइज्जती करते थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि इस वजह से उन्होंने अपने परिवार संग भी सारे रिश्ते तोड़ दिए थे. 

शिल्पा शिंदे अपना एक और पॉपुलर शो 'मैडम सर' भी छोड़ चुकी हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था कि शो में वो अपने ट्रैक से खुश नहीं थीं. उन्होंने मेकर्स पर रोल को लेकर उनसे झूठ बोलने के भी आरोप लगाए थे. 

इतना ही नहीं, शिल्पा शिंदे की 'झलक दिखला जा 10' के दौरान चैनल संग भी अनबन हो चुकी है. उन्होंने शो के जजेस करण जौहर और नोरा फतेही को अपनी इंस्टा पोस्ट में काफी खरी खोटी सुनाई थी. 

शिल्पा ने कहा था करण-नोरा और शो के मेकर्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स निया शर्मा और रुबीना दिलैक को फेवर करते हैं. लेकिन अब दो साल बाद उन्होंने चैनल संग अपने गिले-शिकवे मिटा दिए हैं. वो जल्द ही खतरों से खेलती दिखेंगी.