12 FEB 2024
Credit: Instagram
सानंद वर्मा कई सालों से इंडस्ट्री में हैं. वो कितने दमदार एक्टर हैं साबित कर चुके हैं. 'भाभीजी घर पर हैं' में अनोखेलाल सक्सेना के रोल ने उन्हें फेम दिलाया.
उन्हें फिल्म मिशन रानीगंज में टाइमपास मैन के रोल में देखा गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं मूवी से उनके आधे से ज्यादा सीन हटाए गए थे.
एक इंटरव्यू में सानंद ने इसका खुलासा करते हुए कहा- मिशन रानीगंज का मेरा 35 दिन का शूट था. मूवी में बहुत सारे कैरेक्टर एक्टर थे.
लेकिन हर बंदा मेरे कैरेक्टर के बारे में बात कर रहा था. इतना ज्यादा मेरा प्रॉमिसिंग रोल था मेरा. सितारों की इतनी भीड़ में लोग मेरे बारे में बात कर रहे थे.
फिर एक दिन मुझे पता चला कि फिल्म से मेरा पूरा ट्रैक उड़ा दिया गया है. 35 दिन की मेहनत खराब हुई. उस ट्रैक में एक शख्स मेरा बड़ा भाई भी बना था.
वो बंदा (साहिल सिंह पटेल) डिप्रेशन में चला गया. लेकिन मुझे जब मेरा ट्रैक हटने की बात पता चली, मुझे उस वक्त भी दुख नहीं हुआ था.
उनके मुताबिक, वो शांत रहते हैं. सेट पर किसी से उन्होंने आज तक ऊंची आवाज में बात नहीं की. लेकिन एक वक्त था जब वो गुस्से में रहते थे.
एक्टर ने एक किस्सा बताया जब उन्होंने एक शख्स के मुंह पर बोतल मार दी थी. उस शख्स ने उन्हें करप्शन करने को कहा था. वो गलत बर्दाश्त नहीं कर सकते.
सानंद ने बताया कि उन्हें गुस्सा आज भी आता है. लेकिन अब उनके साथ कुछ गलत होता है तो वो प्रभु की मर्जी सोचकर उसी पर छोड़ देते हैं.
एक्टर ने बताया 'भाभीजी घर पर है' शो के साथ उनका इमोशनल अटैचमेंट है. इसलिए वो फिल्मों में काम करने के बावजूद ये शो नहीं छोड़ना चाहते.