'अंगूरी भाभी' की रैंप वॉक, पति को पीछे छोड़ निकलीं आगे, मारा टशन, फिर...

15 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सीरियल 'भाभीजी घर पर है' फेम शुभांगी अत्रे और रोहिताश गौड़ की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. 

अंगूरी भाभी ने मारा टशन

बीती रात एक फैशन इवेंट हुआ. जहां रोहिताश और शुभांगी साथ में नजर आए. दोनों ने रैंप वॉक किया.

रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुभांगी ने अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाकर फैंस का दिल जीता.

दोनों पहले साथ में रैंप वॉक करते हैं. फिर अंगूरी भाभी अपने मनमोहन तिवारी को पीछे छोड़ अकेले ही वॉक करने लगती हैं.

अपनी वॉक खत्म करने के बाद एक्ट्रेस पीछे आती हैं. इसके बाद रोहिताश आगे जाकर अपनी वॉक कंप्लीट करते हैं.

स्टेज पर रोहिताश और शुभांगी की दमदार केमिस्ट्री दिखी. शो में भी उनकी जोड़ी को लोगों का काफी प्यार मिलता है.

शुभांगी ने इंस्टा पर रैंप वॉक का मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने मेकअप रूम में तैयार होने की भी झलक दिखाई है. 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी बनाए हैं.

सीरियल 'भाभीजी घर पर है' में शुभांगी-रोहिताश पति पत्नी के रोल में दिखते हैं. शो में उनकी नोंकझोंक काफी पंसद की जाती है.