दोस्त के साथ म‍िलकर पत्नी ने दिया था जहर! TV एक्टर का खुलासा, म‍िला धोखा

23 DEC 2024

Credit: Instagram

FIR, May I Come in Madam जैसे हिट शोज का हिस्सा रह चुके संदीप आनंद ने लोगों को स्क्रीन पर खूब हंसाया है, लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी बेहद दर्दभरी रही है.

संदीप की शादी का सच

संदीप की एक्स-वाइफ श्रद्धा से अरेंज मैरिज हुई थी, उनका एक बेटा भी है, लेकिन संदीप नहीं जानते कि तलाक के बाद से वो कहां है. उनके मुताबिक वो एक फ्रॉड शादी थी.

संदीप डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में बोले- मेरी शादी हुई तब किसी को इंटरेस्ट नहीं था, तलाक हुआ तब सब खबर छापने लगे, मेरे बच्चे तक की फोटो डाल दी. 

जिस इंसान ने आप लोगों के चेहरे पर इतने साल स्माइल दी उसकी जिंदगी आपने बर्बाद कर दी. मैं किसी लड़की को अप्रोच भी करूं तो वो गूगल पर मेरे बारे में पढ़कर गलत समझ लेती है.

जबकि मेरी मैरिज तो फ्रॉड थी, मैं खुले में बोल रहा हूं. न मैं उस लड़की को प्रॉपर जानता था, दो-तीन बार मिला था. फेरे लेकर मुंबई आ गया था. रोज सुबह उठकर सेट पर चला जाता था. 

मुश्किल से महीने के 5 दिन घर पर रहता था, कभी कभी ही बात होती थी. क्योंकि मैं अकेला ही सबकुछ चलाने वाला था. संदीप ने इशारो इशारों में बताया कि मुझे स्लो पॉइजन दिया जा रहा था. मेरी हेल्थ देखिए. 

'मे आय कम इन मैडम' शो तक मैं शादीशुदा था, मैं अदरक की तरह फूला हुआ भी था, मुझे क्या खिलाया जा रहा था कुछ नहीं पता, बाद में मुझे पता चला कि कुछ गलत हो रहा था. 

संदीप ने आगे कहा- मुझे कोई पूछता है ना कि आपकी फैमिली कहां है, मैं बोलता हूं मुझे नहीं पता, वो मिसिंग हैं. मेरा तलाकनामा जिस दिन मेरे हाथ में आया मुझे कुछ नहीं पता. 

तलाक के दो साल बाद से मुझे कुछ नहीं पता. ये सब बाद में पता चला कि सब फ्रॉड था. प्लानिंग के तहत किया गया था. ये सब मेरे बचपन के दोस्त ने ही पत्नी के साथ मिलकर किया था. 

क्योंकि वो ही मुझे लड़की दिखाने ले गया था, अब वो मेरी पत्नी बेटे को लेकर गायब हैं. मिसिंग हैं सब. भाग गए मेरे साथ फ्रॉड करके. मुझे अब फर्क भी नहीं पड़ता. 

संदीप ने आगे बताया कि मैंने अपने बेटे के पैदा होने से पहले जो कुछ जमा किया था, घर खरीदा था, वो सब तलाक के वक्त उनके नाम कर दिया. क्योंकि मैं आश्रम तक में रह चुका हूं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.