फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 जून 2023

में

शादी के 5 साल बाद मां बनेंगी 'अनीता भाभी', फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Photos

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर है' फेम विदिशा श्रीवास्तव मां बनने वाली हैं. यह खुशखबरी उन्होंने अपने फैन्स को हाल ही में दी. 

विदिशा बनने वाली हैं मां

विदिशा ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसमें वह लाल रंग की साड़ी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

इसके अलावा कुछ फोटोज में उनके साथ पति भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है. (फोटो क्रेडिट- विरल भयानी)

विदिशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका शादी के 5 साल बाद यह पहला बेबी है. 

"यह पूरी तरह से भगवान का प्लान था जो काफी बेस्ट रहा. मेरी डिलीवरी जुलाई के महीने में ड्यू है."

विदिशा ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- प्रेग्नेंसी के दौरान मैं जैसी दिख रही हूं, मैं उसी तरह फोटोशूट में दिखना चाहती थी.

"बोल्ड और अनअपॉलोजेटिक. यह फोटोशूट मैंने इसलिए कराया, क्योंकि मैं खुद को अपनाना चाहती थी और इज्जत देना चाहती थी."

"पूरी तरह से मैंने फोटोशूट को रियल और प्यार से भरा रखने की कोशिश की है."

प्रेग्नेंसी में विदिशा काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं सुबह उठती हूं. घूमती हूं, लोगों से बात करती हूं और फिर कॉमिक सीन्स शूट करती हूं.

"हर कोई मुझे कहता है कि मेरा बच्चा जन्म से ही एक्टर होगा. मैं डिलीवरी के बाद एक महीना ब्रेक लूंगी और काम पर लौटूंगी."

बता दें कि विदिशा ने साल 2018 दिसंबर में कोल माइनिंग कंपनी में काम करने वाले सायक पॉल से शादी की थी.