एक महीने की बेटी को छोड़ काम पर वापस लौटी एक्ट्रेस, बोलीं- जिम्मेदारी जानती हूं...

29 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भाभी जी घर पर हैं फेम विदिशा श्रीवास्तव ने एक महीने पहले यानी 11 जुलाई को ही प्यारी सी बेटी आद्या को जन्म दिया है.

भाभी जी फेम एक्ट्रेस का कमबैक

लेकिन एक्ट्रेस हैं कि आराम करने के बजाए सेट पर लौट आई हैं. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल ठीक है. 

ये सुनकर तो जैसे फैंस चकरा ही गए. एक्ट्रेस ने खुद एक मिरर सेल्फी पोस्ट कर ये जानकारी दी है. 

विदिशा ने अपने मेकअप रूम से एक क्यूट सी फोटो पोस्ट की, जहां वो शूट के लिए तैयार होती नजर आईं. 

विदिशा पॉपुलर टीवी शो भाभीजी घर पर हैं में अनीता विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रही हैं. 

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैटरनिटी लीव के बाद ये मेरा पहला दिन था, जो कि बहुत अच्छा गुजरा है.

मैं अपनी बेटी को शो के सेट पर साथ में लेकर आई हूं. क्योंकि एक मां होने के नाते मैं अपनी जिम्मेदारी जानती हूं. 

मैंने शो में काम करना जरूर शुरू किया है, लेकिन फुल टाइम नहीं. मैं शुक्रगुजार हूं कि प्रोडक्शन हाउस बहुत सपोर्टिव है.

विदिशा ने साल 2018 में सायक पॉल संग बनारस में सीक्रेट शादी की थी. जिसे उन्होंने चार साल तक छुपा कर रखा था. पिछले साल इसका खुलासा हुआ था.