स्कूल में रोमांस, शुभांगी की खातिर छोड़ी थी नौकरी, 22 साल बाद तलाक, कौन थे पीयूष पूरे?

22 APR 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया है. लिवर से जुड़ी बीमारी से वो जूझ रहे थे. शनिवार को उनका इंदौर में निधन हुआ.

शुभांगी के एक्स पति का निधन

शुभांगी एक्स हसबैंड के निधन से सदमे में हैं. दोनों का रिश्ता भले ही टूट चुका था. लेकिन उन्होंने एक दूसरे के साथ 22 साल बिताए थे.

महज 2 महीने पहले ही शुभांगी-पीयूष का तलाक फाइनल हुआ था. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी है. पिता को खोने का उसे भी झटका लगा है.

शुभांगी-पीयूष कभी एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे. उनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी है. दोनों का रोमांस स्कूल के टाइम पर शुरू हुआ था.

वे एक ही स्कूल में थे. साथ में पढ़ते थे. अच्छे दोस्त बने. फिर उनके बीच प्यार हुआ. 2003 में पीयूष-शुभांगी ने शादी की. एक्ट्रेस के करियर की सफलता में पीयूष का अहम रोल था.

पीयूष के सपोर्ट की वजह से वो करियर में उड़ान भर पाईं. जब उनकी बेटी 2 साल की थीं. तब एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर शुरू किया था.

बेटी को संभालने के लिए पीयूष ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. वो घर पर रहकर बेटी का ध्यान रखते थे. पति के सपोर्ट की बदौलत शुभांगी एक्टिंग करने जा पाती थीं.

दोनों का तलाक क्यों हुआ था इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन एक्ट्रेस ने ये जरूर बताया था कि उन्होंने ये शादी बचाने की पूरी कोशिश की थी.

पीयूष ने मीडिया कंपनी में बतौर मार्केटिंग मैनेजर और बिजनेस हेड काम किया था. उनकी बेटी 18 साल की है. वो अमेरिका में पढ़ाई करती है.