17 Jan 2023 Source - Instagram

कहां है विभूति नारायण की एक्ट्रेस? जिसके साथ किया था रोमांस, छोड़ दी इंडस्ट्री

30 साल में इतना बदल गई रुचिका

90s का हिट 'बिन तेरे सनम...मर मिटेंगे हम' गाना तो आपने जरूर सुना होगा? 

उस गाने में भाभी जी फेम विभूति नारायण मिश्रा के साथ रोमांस फरमाती इस एक्ट्रेस को भी आपने नोटिस किया ही होगा.

एक्ट्रेस रुचिका पांडे दो फिल्में करने के बाद ही इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. 

इतने सालों में रुचिका बिल्कुल बदल गई हैं. वो कहां थी क्या कर रही थीं, चलिए हम आपको बता देते हैं. 

रुचिका ने 1991 में यारा दिलदारा से डेब्यू किया था, इसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. 

ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही, इसी के साथ रुचिका का हीरोइन बनने का सपना भी टूट गया.

30 साल से इंडस्ट्री से गायब रुचिका अब दुबई में सेटल्ड हैं. उन्होंने वहीं के एक शेख से शादी की है.

रुचिका अब एक्टिंग भले ही ना करती हों, लेकिन फैशन डिजाइनिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं.

रुचिका पांडे ने फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' में प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल के कपड़े भी डिजाइन किए थे