'भाबीजी घर पर है' शो में मनमोहन तिवारी जी का रोल अदा करने वाले रोहिताश गौड़ रियल लाइफ में दो बेटियों के पिता हैं.
रोहिताश गौड़ की दो बेटियां गीति और संजीति हैं. संजीति अभी छोटी हैं. वहीं दूसरी ओर गीति मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बना रही हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान रोहिताश गौड़ ने कहा कि वो अपनी बेटी को टीवी पर एक्टिंग करते नहीं देखना चाहते हैं.
एक्टर का मानना का है कि वो 16 सालों से टीवी का हिस्सा हैं और यहां कुछ नया करने के लिए नहीं है.
रोहिताश गौड़ के मुताबिक उनकी बेटी को फिल्म्स और ओटीटी वेब शोज में काम करने का मौका मिलना चाहिए.
'भाबीजी घर पर है' शो के मनमोहन तिवारी जी की बेटी बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.
गीति को देख कर ये पता चलता है कि वो एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचाने को रेडी हैं. बस मौका मिलने की देरी है.
गीति गौड़ ने भले ही अभी अपना एक्टिंग डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
गीति को मॉडलिंग के साथ-साथ डांसिंग का भी काफी शौक है.