4 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

गांव गईं 'भाबीजी घर पर है' की एक्ट्रेस, चूल्हे पर पकाया खाना, कुएं से निकालकर पिया पानी, वीडियो

सौम्या ने शेयर किया एक्सपीरियंस

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर है' की मशहूर एक्ट्रेस सौम्या टंडन कुछ दिनों पहले गांव रहकर आई हैं.

एक्ट्रेस ने अपने इस वेकेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना एक्सपीरियंस बताया है.

सौम्या ने बताया कि गांव में एक कच्ची मिट्टी के बने कमरे में वह पूरे परिवार के साथ रहीं. 

लकड़ी का उन्होंने चूल्हा तैयार किया और उसी पर सभी के लिए खाना पकाया. 

साथ ही कुएं से पानी निकालकर पिया. जिंदगी का यह अनुभव उनके लिए शानदार रहा.

इसके अलावा सौम्या ने मिट्टी के बर्तन बनाने की भी कोशिश की. यह सब उनके बेटे ने भी सीखा. 

सौम्या को इस देसी अंदाज में देख उनके फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं. 

बता दें कि सौम्या टंडन अब टीवी की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.

फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना और फिटनेस पर ध्यान देना, इन्हीं दो चीजों पर वह फोकस कर रही हैं.