6 January 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

44 साल की बेटी की मां है ये 70 साल की मॉडल, तस्वीरें देखकर चकराए फैन्स

हॉलीवुड सुपरमॉडल बवर्ली जॉनसन हैं 70 की, लेकिन खुद को इस तरह मेनटेन रखती हैं कि वह लगती काफी कम उम्र की हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बवर्ली की बेटी अनन्सा अक्सर ही मां के साथ फोटोज शेयर करती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार भी कुछ ऐसा ही उन्होंने किया. ब्लैक आउटफिट में दोनों मां-बेटी ट्विंग गोल्स देती नजर आईं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बवर्ली की बात करें तो रियल लाइफ में यह बेहद ग्लैमरस हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

खुद को फिट रखने के लिए न जाने कितनी एक्सरसाइज और अच्छी हेल्दी डायट फॉलो करती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके अलावा बवर्ली टोन्ड फिगर को बिकिनी में भी कई बार फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बवर्ली को इस अंदाज में देखकर फैन्स का सिर चकरा दाता है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

70 की उम्र में इतनी टाइट स्किन वह कैसे मेनटेन कर पाती हैं, यह सवाल हर कोई उनसे पूछता है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हालांकि, एक मैगजीन में बवर्ली ने अपनी जवान स्किन और फिट बॉडी का राज बताया था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बवर्ली का कहना था कि वह सुबह से रात तक अपनी कैलोरी काउंट का ध्यान रखती हैं. योग करना नहीं भूलतीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

वहीं, बवर्ली की बेटी अनन्सा की बात करें तो वह पांच बच्चों की मां हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

खुद को इन्होंने भी खूब मेनटेन रखा हुआ है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अक्सर ही अनन्सा अपने बच्चों संग फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम