15 July 2025
Photo: Instagram @kkundrra @alygoni
अली गोनी- जैस्मिन भसीन और करण कुंद्रा- तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के दो पावर कपल हैं. दोनों जोड़ियों की शादी का फैंस को इंतजार रहता है.
Photo: Instagram @alygoni
शादी की चर्चाओं के बीच अली गोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने और करण के मैरिज प्लान्स पर बात करते हुए नजर आए.
Photo: Instagram @alygoni
अली गोनी अपने जिगरी दोस्त करण कुंद्रा से कहते दिख रहे हैं कि उन्हें साथ में ही अपने-अपने पार्टनर से शादी कर लेनी चाहिए.
Photo: Instagram @alygoni
मैरिज प्लान्स बनाते हुए अली दोस्त करण से कहते हैं- जल्दी शादी करनी है. भाई एक काम करते हैं कि साथ में ही शादी कर लेते हैं. खर्चा भी बचेगा.
Photo: Instagram @alygoni
'आइडिया अच्छा है. इंडिया से बाहर करते हैं. साथ में करेंगे तो शादी की फुटेज नेटफ्लिक्स को भी बेचेंगे.'
Photo: Instagram @alygoni
हालांकि, अली और करण मस्ती-मजाक में ही शादी की ये प्लानिंग करते दिखे. मगर दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों के भी तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
अली और करण की शादी का फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. फैंस का कहना है कि वो दोनों को जल्द ही दूल्हा बनते हुए देखना चाहते हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
बता दें कि कुछ समय पहले ही अली गोनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन संग लिवइन में शिफ्ट हुए हैं. दोनों जल्दी ही फैंस को शादी की गुडन्यूज दे सकते हैं.
Photo: Instagram @alygoni