शेरों के बीच नुसरत का ग्लैमरस वेकेशन
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहान अपनी दिलकश अदाओं से हर किसी को दीवाना बना देती हैं.
नुसरत जहान आजकल अपने पति यश दासगुप्ता के साथ थाईलैंड में वेकेशन मना रही हैं.
इन फोटोज को नुसरत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर फैंस को लगातार अपडेट दे रही हैं.
नुसरत ने समंदर किनारे की फोटोज शेयर की, जिनमें वो बिकिनी पहने सिजलिंग लुक में दिख रही हैं.
ब्लू बिकिनी टॉप में नुसरत कातिलाना लग रही थीं. एक्ट्रेस ने इसके साथ हैट को भी टीमअप किया था.
फोटोज में नुसरत यश के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहने हुए हैं.
शेरों के साथ पोज देती नुसरत फैंस को काफी क्यूट नजर आईं.
नुसरत ने येलो क्रॉप टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस, तो यश येलो शर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए हैं.
किसी तस्वीर में दोनों हाथी पर बैठे नजर आ रहे हैं, तो किसी में टाइगर के पास खड़े हैं.