फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 14 जनवरी 2023

मिस यूनिवर्स बनने के बाद क्या होता है? कैसे रातोंरात बदल जाती है जिंदगी 

71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फिनाले जल्द होने जा रहा है. इस बीच हम आपको बता रहे हैं कि इसको जीतने पर क्या फायदेमंद होता है.

मिस यूनिवर्स बनने के फायदे

मिस यूनिवर्स पेजेंट दुनिया में देखे जाने वाले सबसे पॉपुलर इवेंट्स में से एक है. ये पेजेंट आपके सपनों को सच करने का दम रखता है.

70 सालों से चल रहे इस पेजेंट का बजट लगभग 813 करोड़ रुपये है तो इसमें जीतने वाले को इनाम भी बड़ा मिलता है.

विनर को 2033 करोड़ रुपये का कैश प्राइज दिया जाता है. साथ ही उसे एक साल के लिए ऑर्गेनाइजेशन के न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में रहने को मिलता है.

मिस यूनिवर्स को खाने के सामान, कुकिंग, कपड़े, जूलरी और गाड़ी की चिंता करने की जरूरत नहीं, सालभर के लिए ये सब उन्हें मुहैया करवाया जाता है.

विजेता को प्राइवेट प्लेन में दुनिया में कहीं भी घूमने को मिलता है. हर ट्रिप में होटल, खाना और फोटोग्राफर शामिल होते हैं.

मिस यूनिवर्स वैसे तो जागरुकता फैलाने और चैरिटी में व्यस्त रहती हैं लेकिन उन्हें बड़े इवेंट्स और फैशन शो में जाने को भी मिलता है.

इसके अलावा वो किसी भी एक्सक्लूसिव पार्टी जैसे अवॉर्ड शो की आफ्टर पार्टी, मूवी स्क्रीनिंग वगैरह का हिस्सा बन सकती हैं. 

Heading 2

जनवरी 2022 में हरनाज संधु ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था, अब वो नई विनर को ताज पहनाएंगी.

Heading 2