24 March, 2022

होमोसेक्सुअलिटी पर बोल्ड हुआ बॉलीवुड! ये फिल्में हैं गवाह 

ब़ॉलीवुड में मसाला फिल्मों के अलावा कई अन्य संवेदनशील विषयों पर फिल्में बनाई जाती रही हैं.

Pic credit: aajtak.in

मशहूर निर्देशक रामगोपाल वर्मा कुछ इसी  तरह के प्रयोग करने के लिए प्रसिद्ध भी हैं.

Pic credit: aajtak.in

अब उनकी लेस्बियन फिल्म खतरा डेंजरस का ट्रेलर 2 रिलीज हो गया है. 

Pic credit: aajtak.in

इससे पहले भी बॉलीवुड में होमोसेक्सुअलिटी पर फिल्में बनती रही हैं.

Pic credit: aajtak.in

कुछ सालों पहले कपूर एंड सन्स नाम की फिल्म रिलीज हुई थी. इसमें दो समलैंगिक पुरुषों की कहानी दिखाई गई थी.

Pic credit: aajtak.in

गीली पुच्ची करके भी एक फिल्म बीच में चर्चा के केंद्र में रही थी. इसमें दो महिलाओं के बीच के सेक्सुअल रिलेशनशिप को दिखाया गया था.

Pic credit: aajtak.in

इस साल बधाई दो फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म गे कॉप और लेस्बियन महिला के तौर पर राजकुमार राव और भूमि पे़डनेकर दिखाई दिए थे.

Pic credit: aajtak.in

इसके अलावा शुभ मंगल ज्यादा सावधान करके भी एक फिल्म सामने आई थी, जिसमें दो पुरुषों के बीच का प्रेम संबंध दिखाया गया था.

Pic credit: aajtak.in

शीर कोरमा में दो महिलाओं के बीच की प्रेम कहानी दिखाई गई थी.

Pic credit: aajtak.in

मनोज वाजपेयी द्वारा अभिनीत फिल्म अलीगढ़ भी खासी चर्चा में रही थी. इसमें उन्होंने एक गे प्रोफेसर का किरदार निभाया था.

Pic credit: aajtak.in

LOEV फिल्म में दो दोस्तों के बीच की प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म ने टेल अवीव इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड भी जीता था.

Pic credit: aajtak.in

इवनिंग शैडो में संमलैंगिक पुरुषों की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने साल 2018 में कुल 25 अवार्ड जीते.

Pic credit: aajtak.in
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More