राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘खतरा: डेंजरर्स’ सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म लेस्बियन संबंधों पर आधारित है.
इस फिल्म से पहले भी समलैंगिक संबंधों की पड़ताल करती तमाम फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं.
साल 1986 में आई दीपा मेहता की फिल्म ‘फायर’ भी इसी सब्जेक्ट पर आधारित थी.
इसके अलावा 2004 में आई फिल्म गर्लफ्रेंड में भी लेस्बियन सब्जेक्ट भी कुछ इसी तरह का था.
इस फिल्म में ईशा कोपिकर और अमृता अरोड़ा लीड रोल में थे.
2015 में आई हंसल मेहता की फिल्म ‘अलीगढ़’ भी खूब चर्चा का विषय बनी थी.
फिल्म में मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में लेस्बियन संबंधों को दिखाया गया है.
इसके अलावा ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘द मैरिड विमेन’ भी लेस्बियन सब्जेक्ट पर केंद्रित है.