फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग होगी. पिछोला झील के बीचों बीच बसा ये पैलेस डेस्टिनेशन वेडिंग का हॉट स्पॉट है.
लीला पैलेस में हुई कंगना के भाई की शादी
द लीला पैलेस कई आलीशान वेडिंग्स का गवाह बना है. इनमें से एक एक्ट्रेस कंगना रनौत के छोटे भाई अक्षत भी हैं. 10 नवंबर 2020 को अक्षत और रितु की शादी हुई थी.
कंगना ने इंस्टा पर भाई-भाभी की वेडिंग फोटोज शेयर की थीं. भाई की शादी में कंगना ने अपने रॉयल अंदाज से वाहवाही लूटी.
अक्षत की शाही शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज रहा. एक्ट्रेस ने संगीत नाइट में राजस्थानी डांस किया था. इस शादी में सब ग्रैंड स्केल पर प्लान किया गया था.
शाही भोज रखा गया था. बोट राइड का इंतजाम था. भाई की शादी में कंगना ने सब्यासाची के डिजाइनर आउटफिट्स पहने थे.
कंगना ने शादी का इंसाइड वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. इसमें दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में निभाते हुए दिखे. कंगना और उनके घरवालों ने खूब डांस और मस्ती की.
द लीला पैलेस अंदर से कितना भव्य है, वीडियो में नजर आता है. मंडप को फूलों से सजाया गया था. महल की डेकोरेशन और भव्यता देख आपकी आंखें खुली रह जाएंगी.
अब इसी आलीशान महल में परिणीति-राघव जन्मों जन्मांतर तक साथ रहने की कसमें खाएंगे. उनकी शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.
कपल उदयपुर पहुंच चुका है. बारातियों के आने का सिलसिला भी जारी है. राघव-परिणीति के वेडिंग लुक्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.