जब दीपिका की तस्वीर में दिखा बेबी बंप, अवॉर्ड शो में ही मिल गया था हिंट

29 FEB 2024

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट की दुनिया से गुरुवार को एक खुशखबरी सुनने को मिली. बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं.

प्रेग्नेंट हैं दीपिका

बहुत जल्द रणवीर सिंह और दीपिका पेरेंट्स क्लब में शामिल होंगे. सितंबर 2024 को उनके घर नन्हा मेहमान जन्म लेगा.

दीपिका ने भले ही अब जाकर प्रेग्नेंसी अनाउंस की हो, लेकिन उनके मां बनने की भनक लोगों को पहले ही लग गई थी.

18 फरवरी को दीपिका 77वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविनज आर्ट्स (बाफ्टा) अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं.

अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका ने सब्यसाची की सीक्वेन साड़ी पहनी थी. इसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा था.

दीपिका बेबी बंप को हाथ और साड़ी के पल्लू से छिपा रही थीं. प्रेग्नेंसी का पहला शक लोगों को तब हुआ.

इसके बाद जब एक्ट्रेस बाफ्टा अटेंड कर मुंबई लौटीं तो भी उनका बेबी बंप दिखा था. दीपिका मुंबई एयरपोर्ट पर हुडी में दिखी थीं.

ब्लू कलर की ये हुडी लूज थी, बावजूद इसके दीपिका का बेबी बंप दिख रहा था. तबसे उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.

अब फाइनली 11 दिन बाद एक्ट्रेस ने लोगों को गुडन्यूज दे डाली है. फैंस उनके बेबी बर्थ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.