आलिया ने किया दीपिका-कटरीना को कॉपी? 8 साल पहले इन एक्ट्रेस ने पहनी थी ऐसी साड़ी

7  May 2024

Credit: Getty Images/ Sabyasachi

बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2024 में इंडिया को रिप्रेजेंट किया. इस बार एक्ट्रेस देसी लुक में नजर आईं.

किसका लुक सबसे बेहतर?

आलिया जब इवेंट में फ्लोरल साड़ी पहनकर पहुंचीं तो दुनियाभर की नजरें उनके स्टनिंग लुक और खूबसूरती पर टिक गईं. विदेश में एक्ट्रेस ने ग्रेस के साथ भारतीय संस्कृति का परचम लहराया.

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट के गॉर्जियस लुक के साथ उनकी साड़ी की भी खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि इस प्रेस्टीजियस इवेंट के लिए आलिया की साड़ी फेमस फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन की है. 

आलिया भट्ट की हैंड क्राफ्टेड साड़ी को बनाने में 1965 घंटे लगे है, जिसे 163 कारीगरों की टीम ने मिलकर तैयार किया है.

विदेशी इवेंट में आलिया भट्ट की फ्लोरल ट्रेडिशनल साड़ी ने दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस का लुक चर्चा में बना हुआ है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट से पहले दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ भी इस तरह की फ्लोरल साड़ी में जलवे बिखेर चुकी हैं.  PC: Shaleena Nathani

कटरीना कैफ ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में डिजाइनर सब्यासाची की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी थी. पेस्टल पिंक शीयर साड़ी में एक्ट्रेस का लुक लाजवाब था.  PC: Sabyasachi

इससे पहले दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में इसी तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी थी. ये साड़ी उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में पहनी थी. खास बात ये है कि दीपिका की साड़ी को भी सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था. PC: Shaleena Nathani

अब सवाल ये है कि क्या आलिया ने दीपिका-कटरीना से अपना मेट गाला लुक कॉपी किया है? वैसे आलिया, दीपिका और कटरीना में आपको किसकी फ्लोरल साड़ी सबसे ज्यादा अच्छी लगी?