OMG 2 में होगी मास्टरबेशन पर बात! पहले भी बनी हैं सेक्स-पीरियड के टॉपिक पर फिल्में

5 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG 2 कुछ दिनों में रिलीज होने जा रही है. इसका ट्रेलर 3 अगस्त को रिलीज हुआ था, जिसमें गंभीर टॉपिक पर बात होते देखी गई.

बॉलीवुड में उठाए गए गंभीर टॉपिक

ट्रेलर से कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कहानी मास्टरबेशन पर आधारित है. इसी के चलते पंकज त्रिपाठी के किरदार कांति के बेटे को बदनामी झेलनी पड़ती है. फिर कांति कोर्ट में केस लड़ते हैं.

OMG 2 से पहले बॉलीवुड में कई बार सेक्स, सेक्शुअलिटी और पीरियड संग अन्य  गंभीर टॉपिक पर फिल्में बन चुकी हैं. इनमें से एक पैडमैन थी.

इस फिल्म में महिलाओं की हेल्थ को लेकर बात की गई थी. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित थी, जो अपनी पत्नी के लिए पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल करने को पैड्स बनाता है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में erectile dysfunction की समस्या को दिखाया गया था. आयुष्मान फिल्म में इस दिक्कत का सामना भी फनी अंदाज में करते हैं. 

प्रीति जिंटा और सैफ आली खान स्टारर फिल्म 'सलाम नमस्ते' साल 2005 में आई थी. इसमें प्री-मैरिटल सेक्स और प्रेग्नेंसी के बारे में बात की गई थी. उस समय इस फिल्म के खूब चर्चे हुए थे.

सोशल मैसेज देने और भारी-भरकम चीजों को हल्के अंदाज में दिखाने का जिम्मा आयुष्मान खुराना ने उठाया हुआ है. उनकी फिल्म 'विक्की डोनर' में स्पर्म डोनेशन पर बात की गई थी.

राजकुमार राव की फिल्म 'बधाई दो' में सेक्शुअलिटी पर बात की गई थी. इसमें राजकुमार का किरदार गे और भूमि पेडनेकर का किरदार लेस्बियन होता है. दोनों मिलकर अपने परिवार और समाज का सामना करते हैं.

तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' मे घरेलू हिंसा के टॉपिक को दिखाया गया था. कपल अपने ढंग से मुश्किलों का सामना करता है. फिल्म में तापसी संग पावेल गुलाटी ने काम किया था.