बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बेबिका धुर्वे ने गदर मचा रखा है. उन्हें बीबी हाउस की शेरनी कहना गलत नहीं होगा. बेबिका खूब एंटरटेन कर रही हैं.
शो फिनाले के करीब है. अभिषेक मल्हान को टिकट टू फिनाले मिला है. उनके शो जीतने के काफी चांस हैं. लेकिन बेबिका भी इस दौड़ में बनी हुई हैं.
वो शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. अपनी निगेटिव इमेज की वजह से वो भले ही शो ना जीत पाएं, लेकिन वो दर्शकों का दिल जरूर जीत चुकी हैं. वो शो की ड्रामा क्वीन हैं.
बेबिका ने शो को भरपूर मसाला दिया है. भले ही एग्रेसिव होने, लड़ाईयां करने की वजह से उन्हें सलमान और पूजा भट्ट की डांट खानी पड़ी हो. लेकिन उनके हंगामों ने शो को ट्रेंड कराया है.
उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वो कभी भेड़चाल का हिस्सा नहीं बनीं. बेबिका के स्ट्रॉन्ग ओपिनियन रहे हैं. वो बेबाक और बिंदास हैं, किसी से भी पंगा ले लेती हैं.
बुलंद आवाज वाली बेबिका ने यूट्यूबर्स को गेम में कड़ी टक्कर दी है. अभिषेक मल्हान हो या एल्विश यादव, जरूरत पड़ने पर वो सबसे भिड़ी हैं.
बेबिका लड़ाई के वक्त बेहद लाउड हो जाती हैं. लेकिन जब वो एंटरटेनिंग मूड में होती हैं, तो सभी को लोटपोट कर देती हैं.
उनकी वाइब्रेंट पर्सनैलिटी फैंस की फेवरेट बन गई हैं. उनके शो जीतने के भले ही कम चांस हैं, पर वो टॉप 3 में रहना डिजर्व करती हैं.
बेबिका एंटरटेनमेंट का कंप्लीट पैकेज हैं. वो लोन वॉरियर हैं. फैंस उन्हें बिग बॉस 17 में भी देखना चाहते हैं, क्योंकि बेबिका के होने से फन का तड़का लगेगा.