वरुण धवन अपनी फिल्म 'बवाल' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. अब एक्टर ने प्यार को लेकर बात की है.
वरुण से एक इंटरव्यू में प्यार और रिश्ते में आने वाली मुश्किलों का सामना करने को लेकर सवाल किया गया. उनका जवाब फैंस का दिल जीत रहा है.
वरुण ने कहा, 'प्यार तो प्यार होता है. कोई भी रिश्ता एक सेकेंड में टूट सकता है. लेकिन मुझे लगता है निभाना तो पड़ेगा. निभाना चाहिए. एक रिश्ते में रहना, उसका ख्याल रखना आगे जाकर बहुत फलदायी होता है.'
वरुण के मुताबिक, एक लंबे रिलेशनशिप को जिंदा रखने से आप जिंदा रहते हैं. इससे आप ज्यादा जी पाते हैं. एक्टर का ये जवाब फैंस के दिल को छू गया है.
फिल्म 'बवाल' में वरुण धवन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर संग नजर आएंगे. जाह्नवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया है कि उन्होंने शूटिंग के दौरान जान-बूझकर एक्ट्रेस से बात नहीं की थी.
वरुण ने कहा, 'शुरुआत के पहले महीने में मैंने सोचा था कि मैं उससे ज्यादा बात नहीं करूंगा. मुझे पता था कि हम जल्दी दोस्त बन जाएंगे. मैं चाहता था कि कुछ समय मैं उससे दूर रहूं ताकि सीन्स साथ करते हुए हमारे अंदर अलग इमोशन्स हों.'
वरुण कहते हैं कि जाह्नवी ने बर्ताव को पर्सनली ले लिया था. लेकिन 20 दिन बाद उन्होंने जब एक्ट्रेस को अपनी ट्रिक के बारे में बताया तो वो मान गई थीं. वरुण कहते हैं कि अपने किरदारों की तरह वो और जाह्नवी भी अजनबी से दोस्त बने हैं.
फिल्म 'बवाल' को डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बनाया है. ये 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.