एक्टर बरुण सोबती का करियर एक बार फिर उड़ान पर है. एक्टर की इस साल चौथी वेब सीरीज Kohrra रिलीज के लिए तैयार है.
इंटीमेट सीन्स करने से एक्टर को नहीं दिक्कत
सीरीज में बरुण के कई इंटीमेट सीन्स भी होने वाले हैं. इस बारे में बरुण ने News18 संग इंटरव्यू में कहा कि स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स देने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती.
बरुण का कहना है कि साल 2019 में एक शॉर्ट फिल्म Derma के लिए उन्हें न्यूड तक होना पड़ा था. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- ऑनस्क्रीन इंटीमेसी से मुझे कोई हिचक नहीं है.
'इंडिया में ये इतनी कॉमन नहीं है, लेकिन मैंने शॉर्ट फिल्म की है, जहां मुझे न्यूड होना पड़ा था. इसलिए स्क्रीन पर मुझे किसी के साथ इंटीमेट होने या न्यूड होकर फिजिकली क्लोज होने में कोई परेशानी नहीं है. ये हमारे काम का एक हिस्सा है.'
लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके साथ बरुण ने ये भी कहा कि वो ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स से परहेज करते हैं. उनके कॉन्ट्रैक्ट में नो किसिंग पॉलिसी शामिल होती है.
इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- मेरी बीवी के अलावा मैंने कभी किसी को किस नहीं की है.
एक्टर ने कहा कि जब उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया था, तब उनकी बीवी ने मजाक में कहा था- अब तुम हर किसी को किस करोगो? तभी मैंने सोच लिया था कि मैं किसी को किस नहीं करूंगा.
'मैं सालों से इस बात का पालन कर रहा हूं, लेकिन अब मेरी पत्नी कहती हैं- तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है? अगर जरूरी है तो तुम दूसरी महिलाओं को किस कर सकते हो. लेकिन अब मैं ये नहीं चाहता.'
बता दें कि बरुण की बीवी पश्मीना लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. एक्टर की एक बेटी भी है.