मजबूरी में बने एक्टर, टीवी शो ने बनाया 'नेशनल क्रश', 'Asur 2' से धमाका करेगा ये हैंडसम मुंडा?

30 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर बरुण सोबती को एक समय पर 'नेशनल क्रश' का टैग दिया गया था. बरुण के गुड लुक्स और चार्म पर लड़कियां फिदा रहती थीं. 

कौन है ये हैंडसम हंक?

ये बात तब की है, जब बरुण टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में दिखाई दिए थे. शो में उन्होंने एक अमीर बिजनेस मैन का रोल प्ले किया था. 

शो ऑन एयर होने के बाद बरुण की डैशिंग पर्सनैलिटी पर कई लोग फिदा रहते थे. उनके सीरियल ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 

बरुण ने करियर में कई शोज में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से मिली. लेकिन फैंस को झटका तब लगा जब उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 

बरुण सोबती ने साल 2014 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मैं और मिस्टर राइट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यू मिले.

उन्होंने फीचर फिल्म 'तू है मेरा संडे' में भी काम किया. बरुण शॉर्ट फिल्म 'ड्राई ड्रीम्स' में भी दिखें. हालांकि, फिल्मों में उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई. 

लेकिन कम लोग जानते हैं कि बरुण बचपन में Soccer गेम के चैंपियन थे. लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके पैशन का कोई फ्यूचर नहीं हैं, तो फिर उन्होंने एक्टिंग को चुना.   

बरुण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त पश्मीना मनचंदा से साल 2010 में शादी रचाई थी. 

शादी के 9 साल बाद उनके घर में नन्ही परी ने जन्म लिया था. बरुण की बीवी पश्मीना लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. 

एक्टर की बात करें तो वो अब क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'असुर 2' में दिखाई देने वाले हैं, जो 1 जून को रिलीज होने जा रही है. 

देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज से एक्टर को कितनी कामयाबी मिलती है.