हीरो के प्यार में एक्ट्रेस? रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- वो मेरा भाई जैसा... 

13 July 2025

Photo: Instagram/@Ayush007

आयुष मेहरा एक जाने-माने एक्टर हैं. जो हिंदी फिल्मों के अलावा वेब शो में भी नजर आते हैं. उन्होंने फिल्म 'इसी लाइफ में...' और टीवी पर 'लव बाय चांस' जैसे शो से डेब्यू किया था.

आयुष को लेकर बोलीं बरखा

Photo: Instagram/@Ayush007

एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर बरखा सिंह ने डिजिटल और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लगातार पहुंच के साथ बड़ा नाम बनाया है. उनकी और आयुष मेहरा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग काफी पंसद करते हैं.

Photo: Instagram/@Barkhasingh0308

बरखा और आयुष के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देख उनके ऑफ-स्क्रीन रोमांस की अटकलें भी तेज हो गई थीं. जिस पर अब बरखा ने अपना रिएक्शन दिया है.

Photo: Instagram/@Ayush007

एक इंटरव्यू में बरखा से आयुष के साथ उनके रिश्ते के बारे में जब पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि आयुष उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं.

Photo: Instagram/@Ayush007

एक्ट्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'आयुष मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह मेरे लिए भाई जैसे हैं. मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है. हमारी रोमांटिक जिंदगी बिल्कुल अलग है, लेकिन वह आज भी एक करीबी और भरोसेमंद दोस्त हैं.'

Photo: Instagram/@Ayush007

वहीं बरखा सिंह ने अपने खुलासे से इन अफवाहों पर विराम लगा दिया कि उनके और आयुष के बीच कुछ चल रहा है.

Photo: Instagram/@Ayush007

बता दें कि बरखा और आयुष दोनों ही डिजिटल कंटेंट की दुनिया में सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले चेहरों में से हैं. वो पिछले कुछ सालों में दर्शकों की पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन गए हैं और लोग उन्हें साथ देखना पसंद करते हैं.

Photo: Instagram/@Ayush007

दोनों स्टार्स को वेब सीरीज 'प्लीज फाइंड अटैच्ड' में साथ देखा गया था. यह सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई थी.

Photo: Instagram/@Ayush007