29 June 2025
Credit: Barkha Singh
एक्ट्रेस बरखा सिंह को हाल ही में 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में देखा गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में बरखा ने बताया कि उनके लिए ये जर्नी आसान नहीं थी.
बरखा को एक साउथ फिल्म से ऑफर मिला था, जिसके बदले में उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही गई. दरअसल, एक ई-मेल में उनसे ये डिमांड हुई थी.
हालांकि, बरखा ने कभी फेस पर कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस नहीं किया, लेकिन हां, ई-मेल पर जरूर वो ये सबकुछ भुगत चुकी हैं. बरखा ने कहा- किसी ने ई-मेल पर वो बात लिखी.
मुझे साउथ से ऑफर आया था और मेरे पास इस बात का आजतक सबूत है. उस शख्स ने लिखा था कि आपको इतने दिन का शूट करना होगा. आपके वाइटल्स 36 होने चाहिए.
इसी के साथ कॉम्प्रोमाइज करने की भी जरूरत पड़ेगी. आप किसी को राइटिंग में ये सब बोल रहे हो, यानी की आप इन चीजों से ओके हो.
हालांकि, उस ई-मेल पर उस शख्स ने ये नहीं बताया था और न ही नाम डाला था कि मुझे किसके साथ कॉम्प्रोमाइज करना होगा. ये सब मेरे साथ काफी सालों पहले हुआ था.
हालांकि, फेस पर मैंने ये सब कभी नहीं झेला. न ही कास्टिंग काउच का शिकार हुई. मैं कोशिश करती रही हूं कि इश तरह की स्थिति में मैं कभी न फसूं.