barkha bisht indraneil senguptaITG 1743652222478

धोखा खाने-तलाक के बाद भी पति के प्यार में एक्ट्रेस, बोली- इज्जत का नहीं पता, पर प्यार...

AT SVG latest 1

3 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

barkha bisht indraneil senguptaITG 1743652222478

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. दोनों का प्यार परवान चढ़ते हम सबने देखा था. लेकिन ये नहीं सोचा था कि कभी दोनों अलग भी होंगे.

बरखा को अभी भी है प्यार?

barkha 12ITG 1743397523463

बरखा और इंद्रनील की जोड़ी पर्दे पर हिट होने के साथ-साथ असल जिंदगी में भी हिट थी. हालांकि 15 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.

barkha ranveer deepikaITG 1743429802161

सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में बरखा ने बताया कि इंद्रनील उनपर चीट कर रहे थे. फिर भी उन्होंने पति का इंतजार किया. इंद्रनील अब उनके साथ-साथ उनकी बेटी की जिंदगी में भी शामिल नहीं हैं.

barkha 16ITG 1743397531464

एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को लगता है कि वो इंद्रनील को बेटी से दूर किए हुए हैं. लेकिन ये सच नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे दिल में अभी भी इंद्रनील के लिए बहुत प्यार है.'

barkha 14ITG 1743397527502

'मुझे इज्जत का नहीं बता, लेकिन प्यार है. मैंने अपनी जिंदगी के खूबसूरत 15 साल बिताए हैं. मैं कभी उनका रिश्ता उनकी बेटी के साथ खराब नहीं करना चाहती थी. मैं ऐसा करने वाली शख्स नहीं हूं.'

barkha 19ITG 1743397537456

'जब वो मुझे शादी में प्यार, वफादारी और स्टेबिलिटी नहीं दे पाए तो तो मैं दूसरी चीजों के साथ क्या करूंगी?' एक्ट्रेस ने बेटी के बारे में आगे बताया कि वो इमोशनल रूप से मैच्योर हो गई है.

barkha 4ITG 1743397507490

बेटी के बारे में बरखा ने कहा, 'उसने अब इमोशनल मैच्योरिटी बना ली है, जो मैं चाहती थी कि अभी उसमें न आए और उसकी मासूमियत बनी रहे.'

barkha 7ITG 1743397513490

इसी इंटरव्यू में बरखा बिष्ट ने बताया था कि शादी खत्म करने का फैसला इंद्रनील ने लिया था. इसके पीछे का कारण भी वही जानते हैं. तलाक के बाद एक्ट्रेस के ससुरालवालों ने भी उनसे दूरी बना ली है.