3 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. दोनों का प्यार परवान चढ़ते हम सबने देखा था. लेकिन ये नहीं सोचा था कि कभी दोनों अलग भी होंगे.
बरखा और इंद्रनील की जोड़ी पर्दे पर हिट होने के साथ-साथ असल जिंदगी में भी हिट थी. हालांकि 15 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में बरखा ने बताया कि इंद्रनील उनपर चीट कर रहे थे. फिर भी उन्होंने पति का इंतजार किया. इंद्रनील अब उनके साथ-साथ उनकी बेटी की जिंदगी में भी शामिल नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को लगता है कि वो इंद्रनील को बेटी से दूर किए हुए हैं. लेकिन ये सच नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे दिल में अभी भी इंद्रनील के लिए बहुत प्यार है.'
'मुझे इज्जत का नहीं बता, लेकिन प्यार है. मैंने अपनी जिंदगी के खूबसूरत 15 साल बिताए हैं. मैं कभी उनका रिश्ता उनकी बेटी के साथ खराब नहीं करना चाहती थी. मैं ऐसा करने वाली शख्स नहीं हूं.'
'जब वो मुझे शादी में प्यार, वफादारी और स्टेबिलिटी नहीं दे पाए तो तो मैं दूसरी चीजों के साथ क्या करूंगी?' एक्ट्रेस ने बेटी के बारे में आगे बताया कि वो इमोशनल रूप से मैच्योर हो गई है.
बेटी के बारे में बरखा ने कहा, 'उसने अब इमोशनल मैच्योरिटी बना ली है, जो मैं चाहती थी कि अभी उसमें न आए और उसकी मासूमियत बनी रहे.'
इसी इंटरव्यू में बरखा बिष्ट ने बताया था कि शादी खत्म करने का फैसला इंद्रनील ने लिया था. इसके पीछे का कारण भी वही जानते हैं. तलाक के बाद एक्ट्रेस के ससुरालवालों ने भी उनसे दूरी बना ली है.