बिपाशा के पति को किया डेट, सालों बाद एक्ट्रेस ने कबूला, क्यों हुआ था ब्रेकअप?

1 APRIL

Credit: Instagram

बरखा बिष्ट टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में शुमार हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं.

बरखा-करण ने किया था डेट

उन्होंने एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता से लव मैरिज की थी. हालांकि ये शादी लंबी नहीं चली. 15 साल बाद दोनों का तलाक हुआ.

बरखा का दिल इंद्रनील से पहले अपने को-एक्टर करण सिंह ग्रोवर पर आया था. सालों बाद एक्ट्रेस ने इस अफेयर पर रिएक्ट किया है.

बरखा ने करण संग अपने पहले शो 'कितनी मस्त है ये जिंदगी' में काम किया था. सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बरखा ने करण संग रिश्ते को कबूला. बताया कि ये रिलेशन 2 साल चला था.

ब्रेकअप की वजह बताते हुए बरखा ने कहा- हम उस वक्त बहुत छोटे थे. करण की खूबी थी वो बहुत दयालु थे. उनकी इस बात ने मुझे अट्रैक्ट किया था.

वो गुड लुकिंग हैं, बॉडी अच्छी है. लोग सोचते हैं कि काफी एटीट्यूड होगा. लेकिन करण में दयाभाव काफी छिपा हुआ है. वो स्मार्ट भी दिखते हैं.

तब मैं 23 साल की थी. उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गई थी. ये मेरा पहला हार्टब्रेक था. हमारे बीच ऐसा कुछ गलत नहीं हुआ था.

हमारे रास्ते और जिंदगी को लेकर विचार अलग हो गए थे. वो मुझसे 2 साल छोटे थे. उन 2 सालों में हमारे बीच काफी फर्क आ गया था.

करण फिलहाल बिपाश बसु संग हैप्पी मैरिड लाइफ में हैं. उनकी एक बेटी भी है. बिपाशा से पहले करण की दो शादियां टूटी हैं.