31 March 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कई सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी शादी, रिलेशनशिप, फिल्में और टीवी करियर पर भी खुलकर बात की.
बरखा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' में काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. उन्होंने फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था.
सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में बरखा ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के नेचर पर बात की. उन्होंने बताया कि जब फिल्ममेकर सेट पर गुस्सा होते थे तब खुद फिल्म के लीड रणवीर सिंह भी शांत हो जाते थे.
बरखा का कहना है कि वो लकी हैं कि उन्हें फिल्ममेकर का गुस्सा झेलना नहीं पड़ा है लेकिन उसे दूर से देखा जरूर है. वो बताती हैं कि संजय लीला भंसाली उनके काम को काफी पसंद किया करते थे.
बरखा आगे बताती हैं कि डायरेक्टर कभी भी रणवीर पर गुस्सा नहीं होते थे, जिसका कारण एक्टर का काम और सेट पर उनकी एनर्जी था. साथ ही उनका नेचर भी काफी अच्छा था.
एक्ट्रेस आगे रणवीर से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर करती हैं जो उनके साथ 'राम लीला' के सेट पर हुआ था. बरखा ने एक सीन के लिए 16 टेक दिए थे जिसके बाद वो बहुत परेशान हो गई थीं. तब एक्टर ने उन्हें समझाया था.
बरखा ने बताया, 'टीवी में मेरी पहचान एक टेक में शॉट देने वाली एक्ट्रेस की थी. मुझमें ये आत्मविश्वास था लेकिन राम लीला के सेट पर मैं एक शॉट के 16 टेक देती थी. मैं परेशान हो गई और मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया.'
'लेकिन तभी रणवीर मेरे पास आए और मुझे समझाने लगे. उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने तो 30 टेक दिए हैं, जबकि दीपिका 50 टेक लेती हैं. उन्होंने मुझे कहा कि आप काफी अच्छा काम कर रहे हो.'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' 2013 में आई थी. वो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.