करणवीर की वजह से हुआ तलाक, टूटी 15 साल की शादी? बरखा बोलीं- मेरी बेटी ने... 

31 MARCH

Credit: Instagram

इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट की शादी 15 साल बाद टूटी थी. इस रिश्ते से उनकी 13 साल की एक बेटी है.

बरखा ने अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

तलाक के बाद बरखा का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा. दोस्त करणवीर मेहरा को उनकी शादी टूटने का जिम्मेदार बताया गया.

एक्टर आशीष शर्मा संग भी उनके लिंकअप की खबरें आईं. इन अटकलों पर सिद्धार्थ कनन संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

बरखा ने बताया वो किसी के साथ रिश्ते में नहीं हैं. वो कहती हैं- हमारी जिंदगी में बहुत लोग स्पेशल होते हैं. जैसे करणवीर मेहरा.

लोगों ने कहा कि मेरा और करण का चक्कर चल रहा है. कई ने मुझे इसके लिए ट्रोल भी किया. खासतौर पर जब मैं उन्हें बिग बॉस में सपोर्ट करने गई थी.

सबने बोला कि करण की वजह से मेरी शादी टूटी है. क्योंकि मैं इतना करण-करण करती रहती थी.

जब मैंने करण संग फोटोज इंस्टा पर शेयर की थीं. तब भी लोग कहते थे इसका पति कैसे ऐसे पोस्ट करने की अनुमति दे देता है.

बरखा ने आशीष को अपना करीबी दोस्त बताया. डेटिंग की खबरों को उन्होंने गलत कहा. बरखा के मुताबिक, उन्होंने कभी अपने रिलेशनशिप नहीं छिपाए हैं.

बरखा ने कहा कि अभी उनका फोकस बेटी पर है. वो बेटी की अकेले परवरिश कर रही हैं. इसलिए डेटिंग के बारे में नहीं सोच रही हैं.