31 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बरखा बिष्ट टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 'कितनी मस्त है जिंदगी' से की थी. हालांकि शुरुआत से ही उनका करियर मुश्किलों भरा रहा है.
बरखा ने अपने नए इंटरव्यू में बीते दिनों को याद किया. 23 साल की उम्र में बालाजी टेलिफिल्म्स का शो छोड़ने के चलते प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उनपर मुकदमा ठोक दिया था.
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बरखा ने कहा, 'मैंने किसी को इस बारे में घर पर नहीं बताया था. मैंने एक वकील करा और केस लड़ा.'
'वक्त के साथ उन्हें समझ आया कि ये बेकार है. और मैं शुक्रगुजार हूं कि वो पीछे हट गईं. उस वक्त एकता के पास मेरा करियर खत्म करने की शक्ति थी. आज भी है.'
बरखा के मुताबिक, वो केस एक साल तक चला था. उन्होंने अपने नए शो की शूटिंग करने के साथ-साथ कोर्ट में सुनवाई भी अटेंड की थीं. साथ ही वो अपने घर में इन सबके बारे में नहीं बता सकती थीं.
एक्ट्रेस ने कहा, 'घर में लड़ाई करके मुंबई आने के बाद आप वापस जाकर शिकायत नहीं कर सकते. मैं उस वक्त ये बोलकर आई थी कि जो भी करूंगी, खुद करूंगी.'
'तो मुझे उस चीज को खुद हैंडल करना पड़ा. एक न्यूकमर के तौर पर मेरा करियर खत्म हो गया होता. लेकिन किसी चमत्कार के बाद एकता पीछे हट गईं. अगर वो चाहती तो मेरा करियर खत्म कर देतीं.'
टीवी के साथ-साथ बरखा बिष्ट डिजिटल दुनिया में भी एक्टिव हैं. उन्हें 'असुर', 'पावर ऑफ पांच', 'मुखबिर' और 'दुरंगा' जैसी सीरीज में देखा जा चुका है.