barbie ूदस

रियल लाइफ में शादीशुदा हैं बार्बी Margot Robbie, पति की वजह से बनी एक्ट्रेस 

AT SVG latest 1

फोटोज- इंस्टाग्राम

 26 July 2023

image

बार्बी फिल्म की दुनियाभर में धूम है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही करोड़ों का बिजनेस किया है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 

बार्बी को मिल चुका है उसका 'केन'

margo1

वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस मार्गो रॉबी की भी काफी चर्चा हो रही है. वैसे आपको बता दें मार्गो ना सिर्फ फिल्म की मेन कैरेक्टर हैं बल्कि इसकी प्रोड्यूसर भी हैं. 

margo2

फिल्म में भले ही बार्बी की शादी नहीं हुई है, लेकिन रियल लाइफ में मार्गो शादीशुदा हैं और इस फिल्म को प्रोड्यूस करने में उनके पति टॉम एकर्ली का भी बड़ा हाथ है.

margo6

मार्गो और टॉम की मुलाकात 2014 में Suite Française की शूटिंग के दौरान हुई थी. कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. 

margo8

मार्गो ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो अपने पति की वजह से एक्ट्रेस बन पाई थीं. उन्हें भरोसा नहीं था कि वो अच्छी एक्टिंग कर सकती हैं.

margo3

मार्गो ने कहा- मैं पूरी तरह से खुद पर से भरोसा खो बैठती हूं और मन ही मन सोचती हूं कि ओह गॉड मैं कितनी बुरी एक्ट्रेस हूं. ये मुझसे नहीं होगा. 

image

मैं जब भी किसी फिल्म में काम करती हूं तो अपने पति की तरफ देखती हूं. कहती हूं कि मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं. लेकिन हर बार वो मुझे भरोसा दिलाते हैं और कहते हैं कि तुम हर बार ऐसा ही करती हो, कर लोगी. 

margo7

मार्गो और टॉम ने एक साथ कई बुलंदियों को छुआ है. दोनों की साल 2020 में प्रोड्यूस की फिल्म प्रॉमिसिंग यंग वुमन ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया था. 

margo4

बार्बी 21 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई है. फिल्म में मार्गो के साथ रायन गोसलिंग भी लीड रोल में हैं. फिल्म को ग्रेटा गेरविग ने डायरेक्ट किया है.