विदेशी सिनेमा में एक्ट्रेस की एंट्री, दिखा दबदबा, इंडिया में नहीं चला पाई जादू

16 May 2024

क्रेडिट- बनीता संधू

फिल्म 'अक्टूबर' और 'उधम सिंह' में नजर आने वाली एक्ट्रेस बनीता संधू की किस्मत चमक गई है. बनीता, 'ब्रिजेटन' के तीसरे सीजन में नजर आने वाली हैं.

विदेशी सिनेमा में एक्ट्रेस की एंट्री

16 मई को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज का नया सीजन रिलीज हुआ है. इसमें बनीता, मिस मल्होत्रा के रोल में दिख रही हैं. 

फैन्स हैरान हैं, क्योंकि बनीता ने इसके बारे में किसी को हिंट तक नहीं दिया. जब सीरीज का नया सीजन रिलीज हुआ तो फैन्स को इसके बारे में जानकारी मिली. 

बता दें कि बनीता ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो मिस मल्होत्रा के लुक में नजर आ रही हैं. ईवनिंग गाउन, बालों में बन और बेशकीमती जूलरी पहने दिख रही हैं. 

बनीता ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं इस शो का हिस्सा बनी. मैं बहुत मजे किए. सेट पर हर कोई काफी अच्छा था. 

"सभी किरदार शानदार हैं और इन सबके साथ काम करके मुझे अच्छा लगा. जो कॉस्ट्यूम्स मैंने इसमें पहने हैं, काश की में इन्हें रख पाती."

बता दें कि बनीता संधू का नाम बीते साल पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों संग जुड़ा था. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसको कन्फर्म नहीं किया.